दिव्यांग मां की लड़की का पास के गांव के युवक ने किया अपहरण, परिजन और समाज के लोगों ने थाने जाकर एसपी के नाम दिया ज्ञापन

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
दिव्यांग मां की लड़की का पास के गांव के युवक ने किया अपहरण, परिजन और समाज के लोगों ने थाने जाकर एसपी के नाम दिया ज्ञापन

कमलेश सारडा, NEEMUCH. नीमच जिले के दामोदरपुरा से एक युवती को बहला-फुसलाकर ग्राम आलोरी गरवाडा का एक युवक अपहरण कर ले गया। युवती की दिव्यांग मां ने समाज के लोगों के साथ रतनगढ थाने में जाकर एसपी के नाम ज्ञापन सौंपा है। लड़की की मां ने नामजद आरोप लगाते हुए कहा कि मेरी पुत्री को बहला फुसलाकर अपहरण करके रेहान पिता अजीम खान पठान निवासी ग्राम आलोरी गरवाडा ले गया। 



दिव्यांग मां ने लगाया मुस्लिम युवक पर नामजद आरोप



इसकी शिकायत लेकर  मन्जुबाई निवासी ग्राम लुहारिया चुण्डावत थाना रतनगढ़ पहुंची और बताया कि मेरी पुत्री  ससुराल ग्राम दामोदरपुरा थाना जावद, को रेहान पिता अजीम खान पठान जाति मुसलमान निवासी ग्राम आलोरी गरवाडा थाना रतनगढ़, बहला फुसलाकर अपहरण कर ग्राम दामोदरपुरा थाना जावद से दिनांक 29.11.2022 को ले गया है। वह मेरी पुत्री के साथ गलत संबंध कर सकता है तथा कोई घटना घटित कर सकता है व मेरी पुत्री का धर्म परिवर्तन करवा सकता है।



आरोपी पहले भी एक युवती से कर चुका है छेड़छाड़ 



युवती की मां ने समाज के लोगों के साथ रतनगढ थाने में एसपी के नाम ज्ञापन देते हुए कहा कि उक्त अपराधी को पकड़ा जाये और सख्त कार्रवाई की जाए और मेरी पुत्री को हमारे परिवार वालों को सौंपा जाए। उक्त अपराधी पूर्व में भी किसी अन्य हिन्दू समाज की लड़की के साथ छेडछाड कर चुका है, जिसकी रिपोर्ट रतनगढ थाने में दर्ज है। इस घटना में रफीक पिता सिद्दीक खान, इमरान पिता रईस खान, सफीक पिता वहीद खान, अय्युब पिता बाबू खां, समीर पिता अप्पु खां, आसिफ पिता मुन्ना खां, पप्पू पिता रज्जाक खान, भुट्टा पिता रज्जाक खान, वाहिद पिता बाबू खांए गुड्डू पिता मुन्ना खाए जावेद पिता जब्बार खाए सभी निवासी ग्राम आलोरी गरवाड़ा के निवासी हैं जो कि रेहान की माता और उसके मकान से सामान खाली करवाकर कहीं और बसाने में इन लोगों का सहयोग है। 



यह खबर भी पढ़ें






परिजन और समाज के लोगों की मांग



परिजन सहित  सर्व हिंदू समाज ने मांग की गई की  उपरोक्त अपराधीयों के विरुद्ध जल्द से जल्द 24 घण्टे के भीतर गिरफ्तार किया जावे। अन्यथा पूरी जावद विधानसभा को हिन्दू समाज अनिश्चितकालिन बंद करेंगे।



आरोपी के उपर कढ़ी कार्रवाई की जाए



युवती की मां ने मंजू बाई ने इस संबंध में कहा कि मेरी पुत्री को रेहान पिता अजीम पठान निवासी आलोरी गरबाडा बहला-फुसलाकर लेकर फरार हो गया। आरोपी के ऊपर कड़ी कार्रवाई की जाए। मेरी लड़की को मुझे सौंपने के लिए एसपी साहब के नाम ज्ञापन दिया है।



प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है



पूरे मामले में रतनगढ़ थाने के एसआई आरके सिंघावत ने बताया कि घटना नयागांव तहसील जावद के अंतर्गत गांव दामोदरपुरा की है इसका प्रकरण वहां पंजीबद्ध किया गया है। नयागांव पुलिस और रतनगढ़ पुलिस संयुक्त रूप से विवेचना जारी है मामले को लेकर चार व्यक्तियों को राउंडअप किया है उससे पूछताछ जारी है विधिवत कार्रवाई की जाएगी।



मामले को लेकर दिशा-निर्देश दिए हैं



पूरे मामले पर जावद एसडीओपी रामकुमार तिलक का कहना है कि युवती की गुमशुदगी को लेकर नया गांव चौकी अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। उक्त मामले की जांच को लेकर मैं रतनगढ़ थाने पर पहुंचा हूं मामले को लेकर उचित दिशा निर्देश दिए हैं। टीमें बनाकर जो आरोपी लड़की को लेकर फरार हुआ है उसकी तलाश में भेजी है मामले से संबंधित कुछ व्यक्तियों को थाने पर राउंडअप किया है उनसे पूछताछ जारी है।


MP News एमपी न्यूज Girl kidnapped in Neemuch Hindu girl kidnapped by Muslim youth accused of kidnapping girl's mother नीमच में युवती का अपहरण हिंदू युवती का मुस्लिम युवक ने किया अपहरण युवती की मां का अपहरण का नामजद आरोप